इंदौर में बनेगा देवी अहिल्या का भव्य स्मारक, पूर्व सांसद की अध्यक्षता में हुई बैठक
Saturday, Dec 07, 2024-06:13 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में जल्द ही देवी अहिल्या का भव्य स्मारक बनेगा। पूर्व लोकसभा सांसद सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता में बैठक इसे लेकर एक अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्मारक के स्वरूप को लेकर प्रेजेंटेशन दिया गया। बैठक में कलेक्टर सहित समिति सदस्य शामिल हुए। साथ ही होलकर राजवंश के सदस्य ने भी बैठक में हिस्सा लिया।
इंदौर के रामपुरा भवन को अहिल्या स्मारक के रूप में विकसित किया जाएगा। एक माह में इस काम की शुरुआत होगी। स्मारक का कार्य दो फेज में होगा। इस काम को लेकर आज पूर्व सांसद और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने एक बैठक ली, जिसमें शहर के सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर आशीष सिंह, अहिल्या समिति से जुड़े पदाधिकारी और होलकर राजवंश के लोग भी शामिल हुए।
पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ने बताया कि लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर के इतिहास, जीवन चरित्र और स्मृतियों को चीर स्थाई रूप से सहेजने के लिए शहर के पश्चिम क्षेत्र में अहिल्या स्मारक को बनाया जा रहा है। जमीन शासन की तरफ से मिल चुकी है। जल्द ही यहां काम भी शुरू किया जाएगा। देश के नामवंत आर्किटेक्ट अपनी योजना के अनुरूप एक माह में इस काम को शुरू करेंगे।