शराब के नशे में धुत्त एएसआई ने बाइक सवार को टक्कर मारी, मामला दर्ज

Tuesday, Dec 30, 2025-03:06 PM (IST)

नीमच (मूलचंद खींची) : मध्यप्रदेश के नीमच में सोमवार देर रात को शराब के नशे में धुत्त एक पुलिसकर्मी ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को रौंद दिया। कार में दो पुलिसकर्मी सवार थे, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अत्यधिक शराब पी रखी थी, सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार पलटी खा गई और कार के पहियों में बाइक बुरी तरह से फंस गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ एएसआई (बाबू) आरक्षक राजू बघेल के खिलाफ नीमच कैंट थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वहीं दुर्घटना में घायल दोनों व्यक्तियों का उपचार जारी है।

PunjabKesari

नीमच के पास कनावटी में सोमवार रात करीब 11:30 बजे यह हादसा हुआ। शराब पीकर तीन पुलिसकर्मी कार में सवार होकर आ रहे थे, कनावटी के पास बाइक को चपेट में ले लिया। इससे नीमच निवासी अमानतुल्लाह खां और सोहेल गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कार में सवार 2 पुलिसकर्मी भाग गए, सूचना पर नीमच कैंट थाना प्रभारी निलेश अवस्थी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। देर रात को सड़क से कार और क्षतिग्रस्त बाइक को हटाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में सवार दो व्यक्तियों ने शराब पी रखी थी और उन्होंने बाइक को टक्कर मारी। दोनों व्यक्ति पुलिस से जुड़े हुए थे और नशे की हालत में वाहन चला रहे थे। निर्माणधीन सड़क पर मिट्टी होने के कारण तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बाइक से टकराई और पलट गई।

PunjabKesari

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया शराब पी रखी थी, जांच में शराब की पुष्टि नहीं—घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाइक में कार में फंसे दोनों व्यक्तियों को निकाला गया। नीमच कैंट थाना प्रभारी निलेश अवस्थी ने बताया कि देर रात को एएसआई राजू बघेल को गिरफ्तार कर लिया, मेडिकल भी करवाया गया, लेकिन शराब की पुष्टि नहीं हुई है।

डेढ़ महीने पहले एसआई ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंद दिया था—नीमच में पुलिसकर्मी द्वारा दुर्घटना कारित करने का यह पहला मामला नहीं है। पूर्व में ऐसी ही घटना में करीब डेढ़ माह पूर्व जावद थाने में पदस्थ उप निरीक्षक मनोज यादव द्वारा भड़भडिया गांव में बाइक सवार दंपत्ति को रौंद दिया था, एसआई मनोज यादव नशे में था, वीडियो वायरल हुए और एसपी अंकित जायसवाल ने एएसआई को निलंबित कर दिया था। इस हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी और दो बच्चे घायल हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News