इंदौर से जलगांव जा रही मध्य प्रदेश परिवहन की यात्री बस आगे चल रहे ट्रेलर से टकराई, कई घायल, मचा हड़कंप
Monday, Oct 27, 2025-03:14 PM (IST)
बड़वानी(संदीप कुशवाह): मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे के बिजासन घाट में सोमवार को डबल पुलिया पर बड़ा हादसा टल गया। इंदौर से जलगांव जा रही मध्य प्रदेश परिवहन की यात्री बस आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बस में सवार पांच यात्रियों को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद अफरातफरी और चीख पुकार मच गई और घाट पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई।
सूचना मिलते ही बिजासन पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित किया। हाइवे एम्बुलेंस टीम के डॉक्टर प्रवीण यादव ने मौके पर ही घायलों का उपचार किया।टक्कर के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। यात्रियों को सुरक्षित बस से उतार लिया गया और दूसरी बस के माध्यम से गंतव्य के लिए रवाना किया गया ।
इस घटना के बाद हाईवे पेट्रोलिंग की लापरवाही नजर आई है। दुर्घटना के सूचना देने के बाद भी पेट्रोलिंग कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। जिससे घाट पर लगे ट्रैफिक जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को मशक्कत करना पड़ी। लिहाजा एक बड़ा हादसा टल गया।

