कांग्रेस को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम! बड़े बदलाव की तैयारी में कांग्रेस, जिला अध्यक्ष बदलने की प्रक्रिया शुरू,पर्यवेक्षक नियुक्त

Wednesday, Sep 24, 2025-08:14 PM (IST)

(रायपुर)  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी संगठनात्मक स्तर पर बड़ा बदलाव करने जा रही है। पार्टी ने संकेत दिए हैं कि राज्य के सभी जिलों के अध्यक्षों को बदला जाएगा। इस प्रक्रिया को सुचारु रूप से पूरा करने के लिए पार्टी हाईकमान ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस हाईकमान ने यह कदम संगठन को सक्रिय और जमीनी स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया है। अगले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी स्थानीय स्तर पर नए चेहरों और ऊर्जा से संगठन को पुनर्गठित करना चाहती है।

PunjabKesari

 

संगठन को युवाओं और नए नेताओं के लिए अधिक अवसर देने पर जोर

राज्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि संगठन को युवाओं और नए नेताओं के लिए अधिक अवसर देने पर जोर दिया जा रहा है। पर्यवेक्षक जिला स्तर पर जाकर वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे और नए अध्यक्षों के नाम तय करने से पहले कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से फीडबैक लेंगे।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह एक नियमित संगठनात्मक प्रक्रिया है। कांग्रेस हमेशा समय-समय पर नए नेतृत्व को अवसर देती रही है। पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर जिला अध्यक्षों की घोषणा जल्द की जाएगी।”

पार्टी के इस कदम को कई राजनीतिक विश्लेषक कांग्रेस की रणनीतिक तैयारी मान रहे हैं। उनका कहना है कि राज्य की सत्ता में रहते हुए भी कांग्रेस जमीनी संगठन को मजबूत बनाकर आने वाले चुनावों में बढ़त बनाए रखना चाहती है। वहीं, स्थानीय स्तर पर पुराने और नए नेताओं के बीच समीकरण बदलने के आसार भी जताए जा रहे हैं। लिहाजा  छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए नए सिरे से जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होगी। जिसको  लेकर कवायद तेज हो गई है।

फेरदबल से नए चेहरों को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है

बताया जाता है कि प्रदेश में जिन जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हुई थी, उन्हें भी अब संगठन की कसौटी पर खरा उतरना होगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सहमति से संगठन सृजन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जिला अध्यक्षों के चयन के लिए एआईसीसी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News