गोवर्धन पूजा का नहीं दिया निमंत्रण तो पड़ोसी बन गया दरिंदा! कुल्हाड़ी से सिर फाड़ कर की हत्या
Wednesday, Oct 22, 2025-03:57 PM (IST)
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। गोवर्धन पूजा का न्योता न मिलने पर एक पड़ोसी परिवार ने आमंत्रण देने वालों पर ही कहर बरपा दिया। घटना रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के खड्डी गांव की है, जहां यशोदा यादव, उसके पति सुखलाल यादव और बेटे मोले यादव ने मिलकर 27 वर्षीय सूरज मिश्रा पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
इतना खौफनाक वार किया गया कि कुल्हाड़ी सूरज के सिर में फंस गई, जो करीब चार घंटे बाद निकाली जा सकी। सूरज अपनी बहन स्वाति मिश्रा के घर पूजा में शामिल होने आए थे, लेकिन यशोदा यादव के परिवार को निमंत्रण नहीं मिला था, जिससे वे आगबबूला हो गए।
रात 9:30 बजे पूजा खत्म होने के बाद यादव परिवार ने पत्थरबाजी और गाली-गलौज शुरू कर दी। सूरज ने रोकने की कोशिश की, तो तीनों ने मिलकर हमला कर दिया। गंभीर हालत में सूरज को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद बुधवार दोपहर उसकी मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक निमंत्रण की अनदेखी... और तीन जिंदगियाँ बर्बाद!

