बुरहानपुर में लालबाग में घर के बाहर खड़ी एसयूवी में लगी आग ,जलकर हुई राख
Saturday, Jan 04, 2025-04:03 PM (IST)
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में आने वाले लालबाग में देर रात घर के बाहर खड़ी डीजल कार में अचानक भीषण आग लग गई, कार के मालिक निखिल का कहना है कि उन्होंने अपने घर के बाहर 12 लाख 50 हजार रुपए कीमत की कार खड़ी की थी। जब कार में आग लगी तब कार के मालिक घर पर नहीं थे, स्थानीय लोगों ने नाइट पेट्रोलिंग टीम और फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया है।
लेकिन कार में आग किन कारण के चलते लगी है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है और कार जलकर राख हो गई है, वहीं कार के मालिक निखिल लालबाग थाने पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की है, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।