धार में अचानक ट्रेलर में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान...

Saturday, Mar 23, 2024-10:14 AM (IST)

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में एक ट्रेलर में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर की तरफ से यह ट्रेलर आ रहा था और गणपति घाट उतर रहा था तभी उसमें अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

PunjabKesariघटना की जानकारी लगते ही धामनोद और महेश्वर की दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी और आग पर काबू पाया जा सका। सूचना मिलने के बाद धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह और धामनोद के थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाहा भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News