फांसी पर झूले युवक को पुलिस ने उतारा, TI ने CPR देकर बचा ली जान, अब DGP ने किया सम्मानित

Tuesday, Dec 30, 2025-06:57 PM (IST)

उज्जैन/भोपाल (विशाल/इजहार): मध्यप्रदेश पुलिस के एक जांबाज़ और संवेदनशील अधिकारी की तत्परता से एक युवक की जान बच गई। 29–30 दिसंबर 2025 की मध्यरात्रि, रात्रि गश्त के दौरान नागदा थाना प्रभारी निरीक्षक अमृतलाल गवली को सूचना मिली कि एक युवक ने फांसी लगा ली है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh Police, Nagda Police, SHO Amritlal Gawli, Police Hero, Life Saved, DGP Award, CPR Saved Life, MP Police News, Brave Police Officer

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए निरीक्षक गवली बिना समय गंवाए तुरंत मौके पर पहुंचे। कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद होने पर उन्होंने तत्काल लॉक तोड़कर प्रवेश किया। अंदर युवक फांसी पर लटका हुआ मिला। थाना प्रभारी ने तुरंत युवक को नीचे उतारा और सीपीआर देकर प्राथमिक उपचार किया, इसके बाद उसे तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। समय पर की गई इस कार्रवाई से युवक की जान बच सकी। निरीक्षक अमृतलाल गवली द्वारा प्रदर्शित तत्परता, साहस, मानवीय संवेदनशीलता और उच्च पेशेवर दक्षता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश कैलाश मकवाणा ने उन्हें 10,000 रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित करने के आदेश जारी किए हैं।

इस घटना के बाद पुलिस विभाग में निरीक्षक गवली के कार्य की सराहना की जा रही है और इसे मानवता व कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल बताया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News