चलती कार बनी आग का गोला, NH-43 पर अफरा-तफरी, लोगों ने कूदकर बचाई जान

Saturday, Aug 30, 2025-11:46 AM (IST)

कटनी। (संजीव वर्मा): मध्य प्रदेश के कटनी-शहडोल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर एनकेजे थाना क्षेत्र के रपटा पेट्रोल पंप के पास अचानक एक कार में आग लग गई। कार के मालिक दिलीप रत्नाकर को आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। 

राहगीरों ने तुरंत ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और एनकेजे थाने को सूचना दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। इस घटना के कारण राजमार्ग पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। 

PunjabKesariकरीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जले हुए वाहन को हटवाया। इसके बाद यातायात सामान्य हुआ। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। एनकेजे पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News