शिव की आराधना में जुटी मुस्लिम से हिंदू बनी युवती...रूबीना की श्रद्धा-भक्ति ऐसी कि लोग भी कर रहे तारीफ

Tuesday, Jul 18, 2023-03:59 PM (IST)

खंडवा(निशात सिद्दीकी): खंडवा के महादेवगढ़ में एक युवती भक्ति में जुटी हुई है। ये युवती पहले रुबीना थी और अब रक्षा बनकर यहां शिव की आराधना कर रही है। सावन के महीने में उनसे सुख समृद्धि की कामना कर रही है।

PunjabKesari

बुरहानपुर के प्रतीक सोलंकी और रूबीना एक दूसरे को पसंद करते थे। इन्होंने प्रेम विवाह रचाया और खंडवा के महादेवगढ मंदिर से जुड़ गए। रूबीना की पहचान भी अब रक्षा के रूप में हो रही है।

PunjabKesari

ये दोनों यहां महादेवगढ़ में भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के साथ ही उनकी आरती में भी शामिल हो रहे हैं। रूबीना से रक्षा बनी युवती ने सनातन के प्रति लगाव के चलते ये कदम उठाया है।

PunjabKesari

खंडवा का महादेवगढ़ मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है। यहां सावन में विशेष आयोजन होते हैं। इस बीच रूबीना से रक्षा बनी युवती के यहां आने पर मंदिर के संरक्षक अशोक पालीवाल कहते हैं कि उस बहन का शुरू से ही मन सनातन में है, इसलिए वो यहां आई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News