भोपाल में एक ठेकेदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
Saturday, Sep 28, 2024-04:28 PM (IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में आनंद नगर में रहने वाले एक ठेकेदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, आपको बता दें कि सुसाइड नोट नहीं मिलने से अभी आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है बताया जा रहा है कि ठेकेदार की शादी 12 साल पहले हुई थी लेकिन उसके कोई संतान नहीं थी। पुलिस के अनुसार गोलू मीना अशोक विहार कॉलोनी आनंद नगर में रहता था और मकान बनाने की ठेकेदारी करता था।
मृतक के परिजनों का कहना है कि किसी भी प्रकार की आर्थिक तंगी नहीं थी मृतक अपनी पत्नी के साथ रहता था ठेकेदार ने अपनी परेशानी को लेकर कभी किसी से कोई जिक्र नहीं किया। शुक्रवार की शाम को उसने फांसी लगा ली पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारण का भी खुलासा नहीं हो पाया है, अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।