खंडवा में सूदखोर के जाल में फंसा युवक, कीमती जमीन गंवाने के बाद खाया जहर, हुई मौत
Sunday, Mar 23, 2025-05:40 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि सूदखोर से तंग आकर युवक ने यह कदम उठाया है पुलिस ने मामला जांच में लिया है। रविवार सुबह मोहम्मद नसीब शेख पिता हाजी क़य्यूम शेख निवासी अमन नगर सिविल लाइन्स खंडवा ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया, युवक की मौत के बाद बड़ी संख्या में परिजन जिला अस्पताल में एकत्रित हो गए और शहर के ही एक युवक पर सूदखोरी का आरोप लगाते हुए उसे जिम्मेदार बताया गया।
मृतक के रिश्तेदार फिरोज खान ने बताया कि नसीब शेख रेत का कारोबार करता था। उसे उसमें कुछ नुकसान हुआ तब उसने आनंद नगर में एक सूदखोर से ब्याज से कुछ रुपए लिए थे, कुछ दिन बाद सूदखोर ने उसे तंग करके मृतक की चार एकड़ भूमि अपनी पत्नी के नाम करवा ली। जब हम उसके पास गए और उससे कहा कि 8 लाख रुपए के एवज में एक करोड़ की जमीन की रजिस्ट्री करवा ली, उसके साथ धोखा किया है। तब सूदखोर ने हमारी कोई बात नहीं सुनी इस बात का गहरा असर नसीब के ऊपर पड़ा था।
उसे लगा कि उसकी करोड़ों की जमीन उसके हाथों से निकल गई, बच्चों का भविष्य बर्बाद हो गया। इस बात को लेकर उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी, हमने कानून से यही मांग की है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिले फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया है, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।