गुना में युवक को पुलिस कंट्रोल रूम में आया हार्ट अटैक, कांस्टेबल ने सीपीआर देकर बचाई जान
Sunday, Nov 17, 2024-10:59 PM (IST)
गुना। (मिस्बाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना शहर के पटेल नगर क्षेत्र से लापता एक युवक को तलाशने के सिलसिले में सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुंचे उसके भाई को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। इसके बाद कैंट टीआई मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए युवक को सीपीआर दिलाने के बाद तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जानकारी सामने आई है कि कैंट थाना अंतर्गत पटेल नगर निवासी नवल रजक 13 नवम्बर से लापता है। उसके परिजनों का आरोप है कि नवल को बजरी की ट्रॉली भरने के लिए इलाके के ही जनवेश प्रजापति, सुनील सहरिया और राजकुमार सहरिया अपने साथ ले गए थे। इसके बाद नवल का अता-पता नहीं है। उसके परिजन लगातार तलाश में जुटे हुए हैं।
इसी सिलसिले में नवल का भाई संतोष रविवार दोपहर सीसीटीवी कंट्रोल रूम में कैमरे खंगालने के लिए पहुंचे थे। कैमरे देखते-देखते उसे हार्ट अटैक आ गया। पुलिसकर्मियों ने तत्काल कैंट थाने को सूचित किया और कैंट टीआई अनूप भार्गव मौके पर पहुंच गए। उन्होंने संतोष को सीपीआर दिलवाया, जिसके बाद स्थिति कुछ नियंत्रण में आई।
इसके बाद टीआई अपनी गाड़ी से युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कैंट पुलिस नवल की गुमशुदगी की जानकारी मिलते ही उसकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन परिजन अपनी तसल्ली के लिए सीसीटीवी कैमरे देखने पहुंचे, जहां उनका पूरा सहयोग भी किया गया। इसी बीच को दिल का दौरा पड़ गया।