रायसेन में घर में घुसकर पांच लोगों ने युवक पर तलवार से किया हमला, जानिए क्या है पूरा मामला

Saturday, Mar 15, 2025-05:00 PM (IST)

रायसेन। (शिवलाल यादव): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में थाना कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को मेडिकल संचालक गौरव नामदेव पर घर में बनी दुकान में घुसकर तलवार से हमला किया गया है। उधार रुपयों के लेनदेन को लेकर दो दिन पहले भी बहस हुई थी। कोतवाली टीआई संदीप चौरसिया ने बताया कि भोपाल से कार से आए 5 लोगों ने दुकान में घुसकर युवक के साथ मारपीट की है। आरोपी हमलावर कपिल के साथ अन्य 4 लोग भी शामिल थे। सभी आरोपी भोपाल से कार में सवार होकर आए थे।

कार की नम्बर प्लेट को ढंककर सभी आरोपी पहुंचे थे। घायल युवक गौरव नामदेव के बड़े भाई से आरोपी कपिल की एक महिला मित्र को रुपए लेने थे। जिसके लेनदेन को लेकर मारपीट की गई है। घायल युवक गौरव का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। 

PunjabKesariरायसेन शहर के गोपालपुर वार्ड 4 के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने घायल युवक के घर नीचे मेडिकल की दुकान की यह घटना है। कोतवाली पुलिस मोके पर पहुंची तब तक सभी आरोपी फरार हो गई थे आरोपियों की तलाश में कोतवाली पुलिस जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News