पन्ना में नहाते समय नदी में बह गया व्यक्ति, एसडीईआरएफ की टीम द्वारा चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन...

Wednesday, Aug 07, 2024-07:02 PM (IST)

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अमानगंज में स्थित मिढ़ासन नदी में बहे व्यक्ति की तलाश में एसडीईआरएफ टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक नदी में बहे व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल सका है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चुन्नीलाल चौधरी जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष जो कि 7 अगस्त 2024 को सुबह अंतिम संस्कार में शामिल होने नदी किनारे शांति धाम गया था, जहां से सभी लोग नहाने के लिए मिढ़ासन नदी के स्टेडियम घाट पहुंचे, सभी लोग लगभग नहा कर लौटने लगे थे जैसे ही चुन्नीलाल नहाने के लिए नदी में उतरा तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया। 

PunjabKesari
कुछ लोगों के द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन सफल नहीं हुए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जहां अमानगंज डीआरसी की सूचना पर होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एसवी पाण्डेय के निर्देश व मार्गदर्शन में एवं प्लाटून कमांडर सतपाल जैन के नेतृत्व में 6 सदस्यीय एसडीईआरएफ टीम अमानगंज रवाना हुई। टीम ने अमानगंज पहुंचकर नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन अभी तक नदी में बहे चुन्नीलाल का कुछ भी पता नहीं चला रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News