दिग्गज कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, पार्टी में नोटिस प्रथा बंद हो, भाजपा बोली- जीतू को निपटाने में लगे कांग्रेसी

Wednesday, Oct 15, 2025-04:11 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कांग्रेस पार्टी में नोटिस प्रथा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी एक बड़ी संस्था है और नेताओं–कार्यकर्ताओं को छोटी-छोटी बातों पर नोटिस नहीं देना चाहिए। उनका स्पष्ट संदेश था कि “पार्टी अभी संघर्ष के दौर में है, इसलिए नोटिस प्रथा बंद होनी चाहिए। घर में चार बर्तन हैं तो खटकते हैं।”

डॉ. गोविंद सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस में खुलकर बात होनी चाहिए और अनुशासन के नाम पर पार्टी कार्यकर्ताओं को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने जीतू पटवारी से बातचीत की है।

उज्जैन के कई नेताओं को अनुशासनहीनता के नोटिस मिलने के बाद राजधानी भोपाल पहुंचकर अजय सिंह से मुलाकात की थी। इस घटना को लेकर डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि किसानों को फसल के मुआवजे के लिए अभी तक कोई सर्वे नहीं हुआ, अतिवृष्टि के कारण बुवाई नहीं हुई और सरकार केवल लफ्फाजी कर रही है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस के भीतर चल रही खींचतान पर हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि कांग्रेस में संगठन सृजन के नाम पर उपेक्षा हुई है और नोटिस मिलने वाले नेताओं से अजय सिंह की मुलाकात यह स्पष्ट करती है कि अजय सिंह ने जीतू पटवारी को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि गुटबाजी से कांग्रेस कभी बाहर नहीं निकल सकती और पार्टी में जीतू पटवारी को निपटाने के लिए कई नेता एकजुट हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News