छतरपुर में संगीन कांड, देवी जी के सामने पेशाब करने से युवक को रोका तो कर डाली डंडो से पिटाई, दांत तोड़ दिए, मचाया गदर
Wednesday, Oct 08, 2025-03:32 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर से एक बेहद संगीन मामला सामने आया है। छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अमानगंज मोहल्ले में युवक के साथ लाठी-डंडो के साथ बेरहम पिटाई की गई। सरेआम हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। गौरव बाल्मीक को हमले में काफी चोट लगी है ।
पीड़ित गौरव का आरोप है कि आरोपी गौरीशंकर अहिरवार देवी जी के सामने पेशाब करने लगा जबकी वहां पर घर कि औरतें भी बैठी थी। ऐसी बदतमीजी करने पर जब रोका तो उसने बोला कि वो वहीं बाथरुम करेगा चाहे जो मर्जी कर लो। इसी बात को लेकर गौरीशंकर भड़क गया और कुछ और युवक लेकर आया । जब वो दुकान से खरीददारी कर रहा था तो आरोपी गौरीशंकर आया और डंडो और लाठियों से उसको पीटा गया, हमले में उसके दांत भी टूट गए । यहीं नहीं पीड़ित का आरोप है कि मारपीट करने के बाद आरोपी खुद थाने आ गए और रिपोर्ट भी लिखवा दी। लिहाजा इस हमले का सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें मारपीट की घटना कैद हो गई है।
तीन युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों की पीड़ित गौरव बाल्मीक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली थाना में पीड़ित की शिकायत पर तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं अब पुलिस मामले की जांच, और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।