ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 2 की मौत, टक्कर इतनी भीषण कि टुकड़े टुकड़े हो गए शव

Friday, Feb 10, 2023-01:31 PM (IST)

गुना ( मिस्बाह नूर): गुना जिले के विजयपुर इलाके में नेशनल हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक में घुस गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे के आस-पास की है। गुना तरफ से ब्यावरा तरफ जा रही एक दिल्ली पासिंग कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। थाना प्रभारी जुबेर खान ने बताया कि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों के शव कार में आगे बुरी तरह फंसे हुए हैं। उनके निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं। अभी फिलहाल किसी की पहचान नहीं हो पाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News