पिकनिक मनाने आए स्टूडेंट की बृहस्पति कुंड में डूबने से मौत, SDERF टीम ने निकाला शव

Tuesday, Sep 17, 2024-05:26 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत बृहस्पति कुंड प्राकृतिक जलप्रपात में 16 सितंबर को पैर फिसलने से डूबे मेडिकल स्टूडेंट का दूसरे दिन यानी आज 17 सितंबर को शव मिला है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से लगभग 10 से 12 मेडिकल स्टूडेंटों का दल पिकनिक मनाने के लिए बृहस्पति कुंड पहुंचा था। इसी दौरान उत्कर्ष तिवारी उम्र लगभग 18 वर्ष का पैर फिसलने से वह बृहस्पति कुंड में डूबने लगा। एक अन्य युवक उत्कर्ष को बचाने के लिए पहुंचा, लेकिन वह भी डूबने लगा, जिससे वह अपना बचाव करते हुए वापस निकल आया, लेकिन उत्कर्ष तिवारी नहीं बच सका।

PunjabKesari

घटना की सूचना तत्काल स्थानीय ग्रामीणों और बृजपुर थाना पुलिस को दी गई, कलेक्टर के निर्देश पर होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एस.बी. पाण्डेय के मार्गदर्शन में एवं प्लाटून कमांडर सतपाल जैन के नेतृत्व में रात में ही एसडीईआरएफ टीम बृहस्पति कुंड पहुंच गई, 17 सितंबर को सुबह रेस्क्यू शुरू हुआ, लगभग 9:00 बजे पानी में डूबे उत्कर्ष तिवारी का शव मिल गया, जिसे एसडीईआरएफ टीम द्वारा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

PunjabKesari

बता दें कि पन्ना जिले में बीते 2 दिनों में पानी में डूबने की 3 घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें 3 के शव निकाले जा चुके हैं, केन‌ नदी के मड़ला पुल से कूदे युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। हीरों, वीरों, झरनों, झीलों और बाघों के लिए विश्व विख्यात पन्ना जिले में हजारों लोग यहां घूमने एवं प्रकृति के नजारों का आनंद लेने और पिकनिक मनाने आते हैं, जहां लापरवाही की वजह से इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं। वही प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों से जल प्रपातों में सावधानी बरतने और ज्यादा नजदीक न जाने की अपील की जारी है, बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News