पति ने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या, रातभर शव के पास बैठा रहा
Sunday, Dec 28, 2025-05:56 PM (IST)
शहडोल। (कैलाश लालवानी): एक दर्दनाक और डरावनी घटना गोहपारू थाना क्षेत्र के बरहा गांव में सामने आई है। पति दिनेश सिंह गोंड ने अपनी पत्नी शांति बाई को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के अनुसार, पति ने डिनर (रात का खाना) बनाने की पत्नी से मांग की थी, लेकिन जब पत्नी ने इनकार किया तो गुस्साए पति ने हाथ में लाठी लेकर पत्नी पर हमला कर दिया।
हत्या के बाद आरोपी रातभर शव के पास बैठा रहा। सुबह होते ही वह पत्नी के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था, लेकिन तभी उसकी साली मौके पर पहुंची और हत्या का सच उजागर कर दिया।
पुलिस कार्रवाई:
गोहपारू थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
जानकारी:
अपराधी: दिनेश सिंह गोंड
पीड़िता: शांति बाई
स्थान: बरहा गांव, गोहपारू थाना क्षेत्र
घरेलू हिंसा का यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

