पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, घायलों को बचाने की बजाय लोग लूटने लगे पेट्रोल

Wednesday, Jun 16, 2021-11:42 PM (IST)

श्योपुर(जे पी शर्मा): शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के छर्च थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कुड़ी मोड़ पर बाइक को बचाने के फेर में पलटा पेट्रोल से भरा टेंकर पलट गया। ट्रक ग्वालियर डिपो से श्योपुर जा रहा था तभी कुड़ी के मोड़ पर कूनो के पास पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 2 लोग घायल हो गए, जिन्हें गंभीर चोटें आई है।

PunjabKesari
 

ट्रक के पलटने के बाद उसमें से पेट्रोल सड़क पर फैल गया। पेट्रोल का टैंकर पलटने की सूचना पर स्थानिय निवासी व राहगीर अपनी जान की परवाह न करते हुए बोतल और कैन में भर कर पेट्रोल ले जाते देखे गए। तीन थानों की पुलिस पोहरी, छर्च सेसईपुरा की पुलिस मौके पर पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News