मारुति वैन में लगी भीषण आग, जिंदा जल गया ड्राइवर

Wednesday, May 21, 2025-03:21 PM (IST)

बीना। मध्य प्रदेश के बीना जिले में मारुति वैन में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है आगासौद थाना पुलिस तत्काल सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी। यह घटना बुधवार दोपहर की है।

देहरी और सेमरखेड़ी के बीच की यह घटना है मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि वैन सड़क किनारे खेत की फेंसिंग में फंस गई थी और ड्राइवर बाहर नहीं निकल पाया।

PunjabKesariआग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरी वैन जल गई। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग किन कारण के चलते लगी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है, ग्रामीणों का कहना है कि इस वैन से एक व्यक्ति किराने का सामान बेचने इलाके में आता था लेकिन उसको कोई नहीं जानता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News