कटनी में चंद घंटों की बारिश में गिरा कच्चा मकान, बुजुर्ग महिला सहित सात मवेशियों की मौत

Friday, Aug 16, 2024-11:59 AM (IST)

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक कच्चा मकान गिर गया, इस मकान में रहने वाली बुजुर्ग महिला लीलाबाई यादव की मौत हो गई है 7 मवेशियों की भी मौत हो गई, यह पूरा मामला ढीमरखेड़ा तहसील का है ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार चंद घंटे की मूसलाधार बारिश के करण कच्चा मकान गिर गया, इस मकान में लीलाबाई गाय और बैल की देखरेख के लिए रुक गई थी। मकान की मिट्टी की दीवार गिरने से लीलाबाई उसके नीचे दब गई और महिला समेत 7 मवेशियों की जान चली गई।

PunjabKesari
इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। ढीमरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और बुजुर्ग महिला के शव को बाहर निकाला गया स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस ने बुजुर्ग महिला के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मवेशियों के शवों को भी जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News