इलाज के दौरान महिला की मौत, लापरवाह अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टर-नर्स के खिलाफ FIR दर्ज
Saturday, Sep 06, 2025-02:06 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : राजधानी भोपाल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मामला अयोध्या नगर थाना क्षेत्र स्थित जिंदल अस्पताल का है। जहां ऑपरेशन के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया। परिजनों की शिकायत पर लापरवाही बरतने के आरोप में अस्पताल प्रबंधक, ऑन ड्यूटी डॉक्टर और नर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, शालू यादव नामक युवती का पैर का ऑपरेशन किया गया था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर और नर्स की लापरवाही के चलते ऑपरेशन के बाद शालू की मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की और मेडिकल बोर्ड से रिपोर्ट मंगाई। रिपोर्ट में अस्पताल प्रबंधन व मेडिकल टीम की लापरवाही की पुष्टि होने पर 5 सितंबर को मामला दर्ज किया गया। यह घटना 2 सितंबर की है। पुलिस ने इस मामले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 106(1) और धारा 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
- धारा 106(1) – उतावलेपन या लापरवाही से मृत्यु होने पर पांच साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।
- धारा 3(5) – सामान्य आशय के सिद्धांत के तहत अगर कई लोग मिलकर अपराध करते हैं तो सभी को समान रूप से जिम्मेदार ठहराया जाएगा।