भिंड में चारपाई पर सो रही महिला को सांप ने काटा, अस्पताल में मौत के बाद तांत्रिक पर ले गए परिजन
Monday, Oct 14, 2024-05:57 PM (IST)
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में रविवार की रात को महिला को एक सांप ने काट लिया। परिजन उसको तत्काल ग्वालियर में अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां पर उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन महिला के शव को तांत्रिक के पास लेकर पहुंच गए घटना मालनपुर थाना क्षेत्र के नोनेरा गांव की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलावती खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चली गई थी, चारपाई पर कलावती सो रही थी तभी उसे सांप ने काट लिया महिला ने तत्काल इसकी जानकारी अपने पति को दी पति ने डंडा मारकर सांप को मौत के घाट उतार दिया।
इसके बाद महिला को उपचार के लिए परिजन ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय ले गए। यहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन महिला के शवको एक तांत्रिक के पास लेकर पहुंचे लेकिन तांत्रिक भी महिला को जिंदा नहीं कर सका उसके बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया परिजन मरा हुआ सांप लेकर भी अस्पताल पहुंचे थे।