ग्वालियर में रेलवे ट्रैक पर मिला शव, नहीं हुई शिनाख्त,पुलिस जांच में जुटी..
Thursday, Aug 29, 2024-10:55 AM (IST)
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है,यह घटना भूरा ढाबा के पास स्थित रेलवे ट्रैक की है। घटना बुधवार की है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और जांच के बाद मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, शव के कई टुकड़े हो गए हैं इसलिए उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
झांसी रोड़ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच की गई। पुलिस को पता चला कि युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है पुलिस ने युवक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।
शव के पास कोई भी मोबाइल या कपड़ा नहीं मिला है, ट्रेन की चपेट में आने से मृतक का शरीर कट गया है, पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र 25 से 30 साल के बीच हो सकती है झांसी रोड़ थाना पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है शिनाख्त होने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।