दतिया में शराब के नशे में युवक ने खा लिया जहर, हुई मौत
Sunday, Jul 21, 2024-11:57 AM (IST)
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में शनिवार को एक युवक ने शराब के नशे में जहर खा लिया, घटना गोराघाट थाना क्षेत्र में आने वाले गांव बडेरा की है। परिजन तत्काल युवक को दतिया के जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे यहां पर उसे भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान शनिवार की शाम को युवक की मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगल पिता वृंदावन राजपूत बड़ेरा गांव में रहता था और शराब पीने की उसकी आदत थी।
शराब के नशे में धुत होकर शनिवार को वह घर पर पहुंचा और किसी बात से नाराज होकर उसने जहर खा लिया पत्नी संतोषी की सूचना पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। जिसके बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है गोराघाट थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।