चेतावनी के बाद भी सेना क्षेत्र में लकड़ी बीनने गया युवक, बम फटने से मौत
Thursday, Jan 16, 2025-02:53 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर सेना की बेरछा फायरिंग रेंज में बम फटने से एक युवक की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी के साथ लकड़ी बीनने सेना की फायरिंग रेंज परिसर के जंगल में गया था। युवक को जमीन पर पड़ा बम दिखाई दिया और युवक द्वारा बम को उठाने की कोशिश की गई । जिसके चलते बम फटने से केलोद निवासी किशन प्रजापति की मौके पर मौत हो गई।
वही इस पूरे मामले में सेना के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रेंज के चारों ओर सूचना बोर्ड लगाए हुए हैं। बावजूद इसके रहवासी सेना के फायरिंग रेंज में आकर बकरी चराने या लकड़ी चुनने के बहाने आते हैं और हादसा हो जाता है।
दरअसल बैरछा फायरिंग रेंज परिसर में सेना के जवानों को ट्रेनिंग दी जाती है। बता दें जुलाई 2024 में भी बकरी चराने गए नाबालिग युवक की बम फटने से मौत हो गई थी। वही पुलिस का कहना है कि युवक अपनी पत्नी के साथ लकड़ी बीनने गया था जहां उसे कुछ वस्तु दिखी जैसे ही युवक ने उसे उठाने की कोशिश की तो वो फट गया जिससे युवक को मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।