मछलियों को दाना डाल रहे युवक का फिसला पैर, तालाब में डूबने से मौत

Friday, Sep 05, 2025-08:31 PM (IST)

नीमच (मूलचंद खींची) : नीमच जिले के रामपुरा में स्थित बड़ा तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। युवक अपने दोस्तों के साथ तालाब की मछलियों को दाना खिलाने गया था, लेकिन पैर फिसलने से गिर गया और डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों की तीन टीमें की सर्चिंग के बाद शाम करीब 7 बजे शव को बाहर निकाला गया।

PunjabKesari

जिले के रामपुरा में दुर्गा सागर बांध में मछलियों को दाना डालने के कई लोग रोज पहुंचते है। शुक्रवार दोपहर बाद रामपुरा बस स्टैंड निवासी टेरेंस उर्फ धीरज पिता नीरज लौहार उम्र 20 वर्ष दोस्तों के साथ तालाब पर पहुंचा था, मछलियों को दाना डाल रहे थे, कि उसका पैर फिस गया और गहरें पानी में जा गिरा।

घटना करीब शाम चार बजे की है, जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों की मिली तो वे तालाब की तरफ दौड़ पड़े। पुलिस ने एसडीआरएफ व होगागार्ड की टीमों को बुलाया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव मिल पाया। रामपुरा थाना प्रभारी विजय सगारिया ने बताया कि दोस्तों के साथ युवक गया था, लेकिन तैरना नहीं आता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है, फिलहाल मर्ग कायम किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News