कैदी वार्ड से भागा महिला की हत्या का आरोपी, ये लापरवाही भी आई सामने

Monday, May 16, 2022-06:13 PM (IST)

राजगढ़ (सुनिल सरावत): राजगढ़ जिला अस्पताल (rajgarh district hospital) के कैदी वार्ड से सोमवार करीब 1:30 बजे हत्या का एक आरोपी बाथरूम की खिड़की तोड़कर फरार (absconding murder accused) हो गया। जानकारी के अनुसार यह आरोपी 3 महीने पहले भोजपुर थाना (bhojpur police station) क्षेत्र में एक महिला की हत्या करने के आरोप में जेल में बंद था। लेकिन कुछ दिन पहले ही इसे बीमार होने के कारण जिला अस्पताल के कैदी वार्ड (prisoner ward) में भर्ती करवाया गया था।

कैदी वार्ड में क्यों नहीं है सीसीटीवी कैमरे? 

जिला अस्पताल (district hospital) के इस कैदी वार्ड में पुलिस का पहरा भी रहता है। लेकिन बाथरूम की खिड़की के कांच तोड़कर यह आरोपी फरार हो चुका है। आरोपी खाजू खां पहले भी अन्य कई आरोपों में संलिप्त रह चुका है। इसे भागने के बाद पुलिस (police) ने इसे राजगढ़ में खोजने की कोशिश भी की। लेकिन जब नहीं मिला तो कोतवाली पुलिस (kotwali police) में आईपीसी की धारा 224 के तहत अभिरक्षा से भागने का मामला दर्ज किया है। अस्पताल प्रबंधन की सबसे बड़ी नाकामी यह है कि गंभीर मामलों के आरोपियों को यहां पर भर्ती किया जाता है लेकिन किसी भी प्रकार का कोई सीसीटीवी कैमरा (cctv camera not found) यहां नहीं लगा है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News