अबू सलेम की पूर्व प्रेमिका मोनिका बेदी को हाईकोर्ट से राहत, इस मामले में हुईं आरोपमुक्त

Tuesday, Nov 19, 2019-11:28 AM (IST)

जबलपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री मोनिका बेदी को जबलपुर हाईकोर्ट से राहत मिली है। हाईकोर्ट ने फर्जी पासपोर्ट मामले में भोपाल जिला अदालत के फैसले को सही ठहराया है और मोनिका बेदी को आरोपों से बरी कर दिया है। मोनिका बेदी पर आरोप थे कि उन्होंने फौजिया उस्मान नाम से एक फर्जी पासपोर्ट बनवाया है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Jabalpur News, Bollywood actress Monica Bedi, Under World don Abu Salem, fake passport, Bhopal District Court, Jabalpur High Court

बता दें कि अभिनेत्री मोनिका बेदी अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ पकड़ी गई थी। इस बीच जांच के दौरान मोनिका के पास से एक पासपोर्ट भी मिला था। लेकिन 2007 में भोपाल की जिला अदालत ने बेटी के खिलाफ कोई भी पुख्ता सबूत न मिलने के चलते इन्हे बरी कर दिया था। इसके बाद राज्य सरकार ने भोपाल जिला कोर्ट के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। लेकिन अब जबलपुर हाईकोर्ट ने भी अपना फैसला सुनाते हुए भोपाल जिला जेल के फैसले को सही ठहराया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News