ABVP और NSUI कार्यकर्ताओं में झड़प, TI लाइन अटैच, सांसद पुत्र समेत 18 पर केस दर्ज

Sunday, Mar 10, 2019-12:54 PM (IST)

भोपाल: प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी द्वारा महाविद्यालय और यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन पर बैन लगाने का मामला तूल पकड़ रहा है। शनिवार को मंत्री के बयान के विरोध में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने माधव कॉलेज के बाहर मंत्री के पूतले फूंक दिए। खबर लगते ही एनएसयूआई  कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और दोनों की बीच जमकर झड़प हो गई। दोनों तरफ से जमकर पत्थर चले और मारपीट की गई। मामले को शांत कराने पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। घटना बाद एसपी ने लापरवाही के चलते टीआई को लाइन अटैच कर दिया। वहीं सांसद प्रो.चिंतामणि मालवीय के पुत्र दुष्यंत मालवीय सहित एबीवीपी के अठारह कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया। अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
 

PunjabKesari
 

उच्च शिक्षा मंत्री  ने दिए ये निर्देश
दरअसल, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने निर्देश दिए हैं कि अब महाविद्यालय और यूनिवर्सिटी में किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन नहीं होगा। इस बात का विरोध करते हुए शनिवार को एबीवीपी के कार्यकर्ता माधव कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे। यहां एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के तीन पुतले फूंक दिए। इसकी खबर लगते ही एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद दोनों संगठनों के बीच पुतला जलाने को लेकर कहासुनी हुई। बात इतनी बढ़ी की दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मारना-पीटना शुरु कर दिया और पत्थर फेंकने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो दोनों दलों को समझाया और जब वे फिर भी नहीं माने तो, उन्होंने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। वहीं पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News