हादसा: उज्जैन के पास RPF जवानों से भरी बस पलटी, 23 लोग घायल

3/23/2020 6:44:03 PM

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में इंगोरिया के समीप सोमवार दोपहर आरपीएफ जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 15 फीट गहरी खंती में गिर गई। इससे बस में सवार 22 जवान और चालक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

वहीं आरपीएफ अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च तक देशभर में ट्रेनें बंद करने के आदेश जारी हुए हैं। स्टेशन पर रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए आरपीएफ जवानों को तैनात किया जा रहा है। सोमवार को रतलाम से 22 जवानों को लेकर बस उज्जैन के लिए निकली थी। इंगोरिया के समीप छानखेड़ी गांव में बस अनियंत्रित होकर 15 फीट गहरी खंती में गिर गई। सभी घायलों को एंबुलेंस से उज्जैन जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही आरपीएफ व रेलवे अधिकारी अस्पताल पहुंच गए।

वहीं पुलिस ने हादसे के बारे में बताया कि बस चालक दिनेश मीणा मनोज पिता धनवीरसिंह, प्रवीण पिता अवधनारायण राठौर, राजेंद्र पिता भगोले राव, ओमप्रकाश पिता रमेशचंद्र, देवीदास पिता रमेशचंद्र, चांदमल पिता देवीदास, भूपेंद्रसिंह पिता रामलाल गामड़, प्रेमसिंह पिता मंगाजी, सचिन पिता यशपाल, सचिन पिता शांतिलाल कुशवाह, महेंद्र सिंह पिता कृष्णकुमार, हेमेंद्र पिता रघुवीरसिंह जगावत, विकास पिता रमेश, जयप्रकाश पिता अंबालाल, राजेश पिता उम्मेदसिंह, कपिल पिता जगपालसिंह, मेहमूदिन पिता करीमउद्दीन, मनोज पिता ललित शर्मा, महादेवसिंह पिता गंगाराम मीणा, सुरेंद्र पिता लक्ष्मण पंचोनिया, राजेश पिता झाबामल, केतन पिता जेठाभाई परमार घायल हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News