सीवर लाइन में काम के दौरान हादसा, मिट्टी में दबे मजदूर
Wednesday, Jan 15, 2020-05:59 PM (IST)
भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सीवर लाइन का काम कर रहे दो मजदूर मिट्टी में दब गए। हादसे का कारण ठेकेदारों और प्रशासन की लापरवाही बताया जा रहा है। मजदूरों को आनन-फानन में नगरवासियों और मौके पर कार्यरत कर्मचारियों की मदद से बाहर निकाला। उन्हें जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि अगर नगरवासी और अन्य कर्मचारी तुंरत मदद न करते तो बड़ी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी।

