29 लाख की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार, ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कार्रवाई

Wednesday, May 22, 2024-07:16 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों की स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग 29 लाख रूपए है। इसके अलावा आरोपी के पास से एक टच स्क्रीन मोबाइल, एक स्कूटी बरामद की है। आरोपी पूर्व से आदतन अपराधी है और पहले भी कई गंभीर मामलों में गिरफ्तार होकर जेल काट चुका है।

PunjabKesari

ग्वालियर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि मेला ग्राउण्ड में सुलभ कॉम्पलेक्स के पास स्कूटी पर स्मैक तस्कर पहुंचा है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को मौके पर ही धर दबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम संजय जाटव पुत्र अतर सिंह निवासी शब्दप्रताप आश्रम लक्ष्मण तलैया बताया। पुलिस टीम द्वारा संजय जाटव की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से स्मैक बरामद की गईं। जब्त की गई 290 ग्राम स्मैक की कीमत लगभग 29 लाख रूपए पाई गई।

PunjabKesari

आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करके गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर ग्वालियर में बेचना बताया। पूछताछ में स्मैक तस्कर से स्थानीय नेटवर्क के संबंध में भी जानकारी मिली है, जिस पर क्राइम टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। तस्कर के खिलाफ पूर्व से डेढ़ दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News