महादजी सिंधिया का सोमनाथ मंदिर में बड़ा योगदान, मोहम्मद गजनवी मंदिर गेट लाहौर ले गया था, वहां भगवा झंडा गाड़ने का काम महादाजी ने किया
Thursday, Jan 08, 2026-08:39 PM (IST)
ग्वालियर (अंकुर जैन): केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 4 दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंच चुके हैं। इस मौके पर पत्रकारो से मुखातिब होते हुए सिंधिया ने बड़ी-बड़ी बातें बोली हैं। सिंधिया ने कहा कि अटल एक्सप्रेसवे की बाधाओं को हमने दूर किया है ताकि जल्द से जल्द औद्योगिक क्रांति आ सके। मोदी के विजन के साथ विकास की दिशा में देश आगे बढ़ रहा है।
सोमनाथ का मंदिर आक्रांताओं का शिकार होने के बाद भी देश का नक्षत्र-सिंधिया
इसके साथ ही सिंधिया ने कहा कि सोमनाथ मंदिर को हजार साल हो गए है, जिन आक्रताओं ने बार-बार मंदिर को नष्ट करने का प्रयास किया गया, मोहम्मद गजनवी उसके गेट तक को लाहौर ले गया था। सोमनाथ का मंदिर आक्रांताओं का शिकार होने के बाद भी देश के नक्षत्र की तरह है क्योंकि इस पर 17 बार आक्रमण हुए है,
महादजी सिंधिया का भी सोमनाथ मंदिर को लेकर बड़ा योगदान -सिंधिया
महादजी सिंधिया का भी सोमनाथ मंदिर को लेकर बड़ा योगदान है क्योंकि मोहम्मद गजनवी मंदिर के गेट को लाहौर ले गया था, लेकिन उन गेटों को लाने के काम उन्होंने ही किया था। लाहौर में भगवा झंडा गड़ाने का काम महादाजी सिंधिया ने किया था। दिल्ली से पूरे देश में भगवा झंडा गढ़कर 32 साल तक राज्य किया हैं।
SIR पर कांग्रेस के आरोप पर बोले सिंधिया
वहीं इस मौके पर SIR पर कांग्रेस की ओऱ से लगाए जा रहे आरोपों पर सिंधिया ने कहा है कि कांग्रेस का हाल तो ऐसा है कि चित भी मेरी, पट भी मेरी, लेकिन यह नहीं चलेगा। अगर कांग्रेसी चुनाव जीत जाते हैं तो सब सही होता है, नहीं जीते तो फिर सब कुछ बुरा हो जाता है।

