लोकायुक्त पुलिस की आरक्षक पर कार्रवाई, कैदी को सुविधा दिलाने पर लेता था रिश्वत

3/1/2021 3:27:30 PM

इंदौर (गौरव कंछल): उप जेल में सोमवार को लोकायुक्त पुलिस ने छापेमार कर कार्रवाई की। इसमें आरक्षक और सफाई कर्मी द्वारा कैदी के परिजन से मुलाकात करने और सुविधा देने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही थी।

इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की गई थी, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने महू उप जेल में छापा मारकर आरक्षक राजेंद्र राठौर और सफाई कर्मी मनीष बाली को 25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। 

लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल ने बताया कि फरियादी जितेंद्र सोलंकी शिकायत लेकर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि उनका एक दोस्त जेल में बंदी है, जिसको जेल कर्मी सुविधा देने के नाम पर रिश्वत मांग रहे हैं।  

मामले में कार्रवाई करते हुए आरक्षक राजेंद्र राठौर बंदी के मुलाकात के नाम पर रिश्वत लेता पाया गया था। उसी के आधार पर आज उप जेल में ये कार्रवाई की गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Recommended News

Related News