एक्शन में इंदौर पुलिस, पब में विवाद करने वाले 2 आरोपियों पर रासुका के तहत की कार्रवाई...

5/3/2022 7:05:31 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो जाने के बाद अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। वही महिला अपराधों को लेकर तो पुलिस और भी ज्यादा सक्रिय हो गई है। इसी कड़ी में तुकोगंज पुलिस ने पिछले दिनों हुए विवाद के बाद 2 आरोपियों पर रासुका की कार्यवाही की गई है।

PunjabKesari

दरअसल, इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र पुलिस ने दो ऐसे बदमाशों पर शिकंजा कसा है जिन्होंने 3 दिन पहले एक पब में युवती से साथ धक्का मुक्की की मामूली बात पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। युवती ने तुकोगंज पुलिस को शिकायत में बताया कि उसको व उसके साथियों को मारा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर रासुका के तहत कार्रवाई की है। आरोपियों के नाम - रणवीर उर्फ राम नेकिया पिता बाबू आनंद नेकिया उम्र 28 वर्ष निवासी अन्नापूर्णा और हैप्पी उर्फ इरफान अली पिता शाकिर अली उम्र 35 वर्ष निवासी मिल रोड़ फौजी नगर जिला देवास को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी हैप्पी शहर के न्यू पलासिया में रह रहा है।
PunjabKesari

दोनों ही आरोपियों पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और जबरदस्ती की कोशिश के मामले न सिर्फ इंदौर बल्कि अन्य जिलों में भी दर्ज है। लिहाजा, इंदौर पुलिस ने महिला सुरक्षा और आरोपियों की बुरी नियत को देखते हुए उन पर रासुका के तहत कार्रवाई की है। तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि युवती की शिकायत पर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करते हुए रासुका लगाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News