PM आवास योजना में हेराफेरी करने वालों को तड़गा झटका! नगर पालिका उठा ले गई कीमती गाड़ियां और सामान
Wednesday, Sep 10, 2025-09:05 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने में कई लोगों की लापरवाही और हेराफेरी अब शासन- प्रशासन की पकड़ में आ चुकी है। कुछ ऐसे भी मामले पाए गए जहां लाभार्थी ने ईंट तक नहीं लगाई थी और लाखों रुपए हजम कर गए। ऐसे में अब प्रशासन ने भी सख्त रुख अपना लिया है। मामला छतरपुर का है, जहां कमिश्नर के सख्त निर्देशों के बाद छतरपुर नगर पालिका की मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) माधुरी शर्मा ने अपनी टीम के साथ मंगलवार को छापामार कार्यवाही की। जांच में सामने आया कि पति और पत्नी दोनों ने एक ही मकान पर अलग-अलग फॉर्म भरकर आवास योजना का पैसा उठाया, लेकिन मकान का निर्माण कार्य शुरू तक नहीं किया। ऐसे मामलों में नगर पालिका ने 6 परिवारों की सूची तैयार कर सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया।
इन पर हुई कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान कमला पति खज्जू कोरी: मकान निर्माण नहीं होने पर उनके घर से लोहे की सरिया कुर्क की गई।
रेखा सक्सेना पति दिलीप सक्सेना: घर में खड़ी डीलक्स गाड़ी जप्त की गई।
अब्बास खान: उनके घर से टैक्सी वाहन कुर्क किया गया।
नगर पालिका ने इन लाभार्थियों को दो दिन के भीतर राशि जमा करने का नोटिस जारी किया है। यदि निर्धारित समय में पैसा वापस नहीं किया गया तो और बड़ी कुर्की कार्रवाई की जाएगी।
सूची में शामिल नाम-
1. लक्ष्मी पिपरिया पति विजय पिपरिया
2. हरि प्रजापति पति परमलाल प्रजापति
3. रेखा सक्सेना पति दिलीप सक्सेना
4. कमला पति खज्जू कोरी
5. जुबेदा
6. अब्बास खान
CMO माधुरी शर्मा ने कहा कि “सरकार की योजनाओं का गलत लाभ उठाने वालों पर किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। जिन लोगों ने पैसे तो ले लिए लेकिन मकान निर्माण नहीं किया, उन्हें हर हाल में पैसा लौटाना होगा। अन्यथा नगर पालिका कड़ी कार्रवाई करेगी।