इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में बर्थडे के दिन आतंक मचाने वाली गैंग के खिलाफ होगी जिला बदर की कार्रवाई

Thursday, Aug 29, 2024-06:00 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, इसी कड़ी में इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में पिछले दिनों बर्थडे गैंग ने जमकर आतंक मचाया था, फिलहाल इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और जब पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल से आवाज निकालने वाले युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की, तो वहीं जिस युवक का बर्थडे था उसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की तैयारी कर ली है जो बर्थ डे गैंग पर अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। इंदौर में लगातार बर्थडे गैंग का आतंक बढ़ता जा रहा है, इसी कड़ी में पिछले दिनों इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुड्डू शुक्ला के भतीजे अभय शुक्ला का बर्थडे था।

PunjabKesariइस दौरान बड़ी संख्या में युवक क्षेत्र में पहुंचे और बुलेट के साइलेंसर से बंदूक की आवाज निकालते हुए कैद हुए थे, जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए अतः वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने चिन्हित करते हुए जहां बुलेट चालकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की है। तो वहीं जिस युवक अभय शुक्ला का बर्थडे था उसके खिलाफ अब पुलिस के द्वारा जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है।

PunjabKesari बता दें युवक अभय शुक्ला के पूर्व के भी रिकॉर्ड थे और जिस तरह से उसने अपने साथियों के साथ क्षेत्र में हंगामा मचाया, इस के चलते पुलिस इस तरह की कार्रवाई कर रही है। आमतौर पर पुलिस बर्थडे गैंग पर चालानी कार्रवाई करती है लेकिन जिस तरह से जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है यह पहली कार्रवाई बर्थडे गैंग पर है और आने वाले दिनों में कई और आरोपियों के खिलाफ इस तरह से पुलिस कार्रवाई कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News