इंदौर में चड्डी बनियान गैंग एक्टिव, चोरी और गार्ड से मारपीट करने की घटना सीसीटीवी में कैद

Friday, Jul 14, 2023-05:29 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में लगातार बदमाश पुलिस को मुंह चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में चड्डी बनियान गैंग द्वारा बाईपास पर प्रेरणा सदन व फाइलिंग सिर्टी में गार्ड को बंधक बनाकर नकबजनी की घटना अंजाम दिया है। चड्डी बनियान गैंग की इस वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है सीसीटीवी के आधार पर पुलिस पूरे ही मामले की जांच करने की बात कर रही है।

PunjabKesari

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिहाज से पुलिस कमिश्नरी लगाई गई थी लेकिन बावजूद उसके शहर में लगातार बदमाश वारदातों को बेखोफ अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम पर सवाल उठना भी लाजमी है। दरअसल इंदौर के धार रोड बाईपास पर प्रेरणा सदन व फाइलिंग सिर्टी का नकबजनी का सीसीटीवी सामने आया है जिसमें दस से 12 चड्डी बनियान पहने लोग गार्ड के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। चड्डी बनियान गैंग द्वारा गार्ड को हथियार की नोक पर पिटाई करने का वीडियो दिखाई दे रहा है। चड्डी बनियान गैंग ने चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में सीसीटीवी के आधार पर चड्डी बनियान गैंग की तलाश कर रही है। हालांकि पुलिस ने पूरे ही मामले में कितने रुपए की नकद लूटने की वारदात हुई है उसका खुलासा नहीं किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News