अपर संचालक जनसंपर्क GS मौर्य सेवानिवृत्त, जनसंपर्क परिवार और मीडिया ने दी विदाई

Tuesday, Jan 03, 2023-05:17 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): जनसंपर्क के अपर संचालक जीएस मौर्य ने राज्य शासन के अन्य विभागों में 41 साल से अधिक की सेवा दी। जिसके बाद शुक्रवार को वे सेवानिवृत्त हुए। इस मौके पर संभागीय जनसंपर्क कार्यालय और वरिष्ठ पत्रकारों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। विदा ले रहे अपर संचालक जीएस मौर्य ने इस मौके पर कहा कि जनसंपर्क विभाग का काम अत्यंत चुनौतीपूर्ण होता है। मीडिया के सहयोग और समन्वय से विभाग सरकार की योजनाओं और सकारात्मक पक्षों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करता है। उन्होंने अपने कार्यकाल के सकारात्मक संस्मरणों व अनुभवों को रेखांकित किया। इसके साथ ही अपनी सफलता का श्रेय पत्रकारगणों एवं सहयोगी स्टाफ को दिया। इसके साथ ही अधीनस्थ रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि मीडिया से अच्छे संबंध बनाकर और सहयोगात्मक भावना के साथ काम करेंगे तो काम में निश्चित ही सफलता मिलेगी। 

 

प्रोग्राम में हुई मौर्य के काम की सरहाना 

सेवानिवृत्त कार्यक्रम के मौके पर पूर्व संयुक्त संचालक और शहर के जाने-माने मूर्ति शिल्प कलाकार सुभाष अरोडा समेत पत्रकारों ने इस अवसर पर विचार व्यक्त किए और विदा ले रहे अपर संचालक मौर्य का काम की सराहना की। साथ ही मौर्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

 

मौर्य को पत्रकारों ने स्मृति चिन्ह भेंट किए

विदाई समारोह में मीडिया के सदस्य, जनसंपर्क दतिया के उप संचालक अनूप सिंह के साथ अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। विदा ले रहे अपर संचालक जनसंपर्क मौर्य को जनसंपर्क परिवार एवं वरिष्ठ पत्रकारों ने स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम के अंत में सहायक संचालक जनसंपर्क मधु सोलापुरकर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News