अपर सचिव केके कतिया ने दिया इस्तीफा, सितंबर में बढ़ाई थी संविदा अवधि

1/1/2020 3:11:46 PM

भोपाल: मंत्रालय में संविदा के आधार पर कार्यरत अपर सचिव केके कतिया ने इस्तीफा दे दिया है। राज्य सरकार ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है। वे काफी समय से संविदा सेवा में थे। उनकी सेवा अवधि में एक साल की बढ़ोत्तरी का आदेश 5 सितंबर 2019 को जारी किया गया था। लेकिन उन्होंने पहले ही इस्तीफा दे दिया। इस लिहाज से उनके कार्यकाल की अभी आठ माह और अवधि बची थी।

PunjabKesari


बता दे कि पिछले विधानसभा सत्र के दौरान राज्य सरकार को सदन में संविदा आधार पर सेवानिवृत्त अधिकारियों से लगातार काम कराए जाने को लेकर कटघरे में खड़ा किया गया था। तब इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने भी गहरी नाराजगी जताई थी और संविदा आधार पर सेवा दे रहे अफसरों को हटने के निर्देश दिये थे, तब सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने इस मामले में कार्यवाही का भरोसा दिलाया था। इसी क्रम में आखिरकार कतिया ने इस्तीफा दे दिया है। जिसे राज्य सरकार ने मंजूर कर लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News