इंदौर में मतदान प्रतिशत बढ़ाना एक बड़ी चुनौती, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलेंगे अभियान

5/2/2024 5:00:32 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश में तीसरे चरण में 7 मई को इंदौर संभाग में लोकसभा चुनाव होना है। इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार तैयारी की जा रही है। इसी बीच प्रदेश के निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मतदान की तैयारी को लेकर संभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। संभाग के सभी कलेक्टर, एसपी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने बैठक में अपने अपने शहरों में किए गए कामों की जानकारी को सामने रखा।

PunjabKesari

इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया है। उनका कहना है कि मध्यप्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों में हुए मतदान का प्रतिशत कम रहा है लेकिन इस चरण में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के हर संभव प्रयास करने होंगे। हालांकि निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने इंदौर जिला प्रशासन के द्वारा की गई तैयारियों पर संतोष जताया है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अलग क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने के आदेश दिए है। साथ ही इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद बन रहे हालात पर भी उन्होंने चिंता जताई है। बैठक के माध्यम से कई जिलों के अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्रों में सामने आ रही चुनौतियों को भी निर्वाचन पदाधिकारी के सामने रखा है। हालांकि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार भीषण गर्मी भी अधिकारियों के सामने एक बड़ी चुनौती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News