साध्वी प्रज्ञा की कांग्रेस विधायक को खुली चुनौती- मै आ रही हूं जला लीजिए!
Saturday, Nov 30, 2019-04:08 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ने ब्यावरा के कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी द्वारा जिंदा जला देने की धमकी को स्वीकर कर लिया है। साध्वी ने ट्वीट करते हुए चैलेंज किया है कि, 'मैं आपकी विधानसभा में 8 दिसबंर को शाम 4 बजे आऊंगी, जला लीजिएगा। साथ ही साथ राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल ने आतंकवादी कहा उनके विधायक ने जलाने की धमकी दी। कांग्रेसियों को जिंदा जलाने का पुराना अनुभव है। 1984 मैं सिखों को और नैना साहनी को तंदूर में जलाने तक का।
कांग्रेसियों को जिंदा जलाने का पुराना अनुभव है1984 मैं सिखों को और नैना साहनी को तंदूर में जलाने तक का।@RahulGandhi ने आतंकी कहा और उनके विधायक गोवर्धन दांगी मुझे जलाएंगे।ठीक है तो मैं आ रही हूं ब्यावरा उनके निवास मुल्तानपुरा पर दिनांक 8 दिसंबर 2019 समय सायं 4:00 बजे जला लीजिए
— Sadhvi Pragya Official (@SadhviPragya_MP) November 30, 2019
आपको बता दें कि ब्यावरा के कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी ने साध्वी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान तीन दिन पहले कहा था कि साध्वी प्रज्ञा यहां आयेगी तो पुतले के साथ उसको भी जला देंगे'।