कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, विदेशों से आने वाले यात्रियों की होगी रेंडमली कोविड़ की जांच

Friday, Dec 23, 2022-06:57 PM (IST)

इंदौर(गौरव कंछल): कोरोना महामारी एक बार फिर अपना पैर पसारते नजर आ रही है देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा भी अब प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसके तहत कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने पर संक्रमितों की जीनोम सिक्वेंस की जाएं।

वही इंदौर के मरीज के सेम्पल जीनोम सिक्वेंस के लिए भोपाल भेजने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इंदौर जिला भोपाल के एम्स से लिंक है। वही इंदौर में मशीन इंस्टालेशन का कार्य चल रहा है। अभी फिलहाल जितने भी पॉजिटिव केस आयेंगे उन्हें जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भोपाल भेजा जाएगा।

इंदौर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने बताया कि जो भी यात्री विदेश यात्रा से लौटकर इंदौर आएंगे। उनकी रेंडमली कोविड़ की जांच की जायेगी। साथ ही इंदौर एयरपोर्ट से संचालित इंटरनैशनल फ्लाइट जो दुबई से इंदौर की  फ्लाइट है जिसमें करीब 150 यात्री दुबई से इंदौर आते हैं। उन्हें रैंडम चेकिंग के लिए आदेश दिए गए हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी से प्रशासन तालमेल रखते हुए सभी यात्रियों की जांच हो और उनका डाटा रखा जा सके इसको लेकर काम करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News