दल-बल के साथ जेसीबी लेकर पहुंचा प्रशासन, महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के लिए मंदिर के बाहर गिराए मकान

Wednesday, Nov 30, 2022-11:55 AM (IST)

उज्जैन(विशाल सिंह): महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण का कार्य एक बार फिर से शुरु हो गया है। मंदिर के बाहर बड़ा गणेश की लाइन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है। महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण के तहत बड़ा गणेश मंदिर की लाइन में 9 मकानों को हटाया जाएगा।

PunjabKesari

एक मकान को कुछ दिन पहले प्रशासन की टीम ने ध्वस्त किया था। मकान मालिक 9 मकानों के स्टे लाए थे जिसके बाद प्रशासन इन मकानों को नहीं तोड़ा था। हाल ही में इन मकानों के स्टे कोर्ट ने निरस्त कर दिए हैं जिसके बाद प्रशासन की टीम महाकाल मंदिर के बाहर बने मकानों का अतिक्रमण तोड़ने पहुंची। कुछ मकानों का स्टे अभी भी बताया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News