इंदौर में माहेश्वरी चंदेरी साड़ी के कारीगरों से मुलाकात करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
Saturday, Sep 07, 2024-06:32 PM (IST)
इंदौर। ( (सचिन बहरनी): राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु दो दिवसीय इंदौर दौरे पर रहेंगी, राष्ट्रपति 18 सितम्बर को इंदौर पहुंचेंगी ,और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी और छात्रों को उपाधि देंगी, इसके बाद राष्ट्रपति, मालवा की प्रसिद्ध माहेश्वरी और चंदेरी साड़ी के कारीगरों से मुलाकात भी करेंगी।
इस से पहले अधिकारियों ने एमजी रोड़ पर मौजूद मृगनयनी एम्पोरियम की व्यवस्थाओं को लेकर लगातार दौरे शुरू कर दिए हैं। शनिवार को संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता यहां का दौरा करने पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से चर्चा करते हुए उनकी जानकारी भी हासिल की, कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक़ राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के हिसाब से सभी तैयारी की जा रही हैं। संभागायुक्त दीपक सिंह ने सभी विभाग के अधिकारियों को अलग-अलग काम सौंपे हैं और किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने की भी हिदायत दी है।