सरकारी उत्कृष्ट विद्यालय में कॉपियों का वैल्यूएशन कर रहा एक शिक्षक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती...

4/28/2020 5:03:26 PM

छतरपुर (राजेश चौरसिया): इन दिनों छतरपुर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक में कक्षा 10वीं व 12वीं की कॉपियों का वैल्यूएशन किया जा रहा है, यहां सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहते हैं। इन्हीं शिक्षकों में से एक को आज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वह शिक्षक पिछले कुछ दिनों से सर्दी, खांसी व बुखार की समस्या से ग्रसित था। जिसका इलाज भी उस शिक्षक द्वारा कराया गया। परंतु आराम न मिलने के कारण आज जब वह जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा, तो उसे कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया। उक्त शिक्षक की जांच जिला चिकित्सालय द्वारा की जा चुकी है, और उसे परीक्षण के लिए बाहर भेजा भेज दिया गया है।

PunjabKesari, madhya pradesh, Corona Updates, Lockdown, Govt school, Chhattarpur


बता दें कि छतरपुर के आसपास के जिलों में घर पर ही कॉपियों के वैल्यूएशन का काम किया जा रहा है। लेकिन छतरपुर एकमात्र ऐसा जिला है। जहां 100 किलोमीटर दूर से शिक्षक छतरपुर आकर कॉपियों का वैल्यूएशन कर रहे हैं। इतना ही नहीं सैकड़ों की संख्या में छतरपुर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक में शिक्षक मौजूद रहते हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News