इंदौर जिला न्यायालय की नई बिल्डिंग के विरोध में उतरे वकील

Thursday, Sep 19, 2019-12:05 PM (IST)

इंदौर(गौरव कांछल): इंदौर में जिला न्यायालय के नवीन भवन को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। एक तरफ जहां नवीन जिला न्यायालय का भवन बनाने के लिए पिपलियाहाना तालाब के पास की जगह चिन्हित करके काम शुरू किया जा चुका है वहीं भारी बारिश के बाद इंदौर के इस तालाब का दायरा भी बढ़ गया है। इसी के चलते वकीलों ने तालाब का नए सिरे से सीमांंकन की मांग उठाई है। बता दें कि इससे पहले प्रदेश सरकार के मंत्री जीतू पटवारी भी बीते दिनों इस बात को लेकर अपना विरोध जाहिर कर चुके हैं।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, बुधवार को बड़ी संख्या में जिला न्यायालय के अभिभाषक गण संभाग आयुक्त से मिलने पहुंचे। यहां वकीलों ने जमकर नारेबाजी करते हुए तालाब के सीमांकन की मांग की।संभागायुक्त ने वकीलों को आश्वस्त किया कि तालाब का सीमांकन नए सिरे से करवाया जाएगा, जिस पर वकीलों ने संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की जमीन पर जिला न्यायालय का नवीन भवन बनाने की मांग रखी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News